इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, New Year Party 2023): नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. 2022 खत्म होने जा रहा है, और 2023 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में सभी इस पल को एन्जॉय करना चाहते हैं, अगर आप भी न्यू ईयर में पार्टी करने का प्लान कर रही हैं साथ ही जगह भी तलाश रही हैं तो परेशान ना होए.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के आसपास की कुछ बेहतर जगहों के बारे में जहां जाकर आप इस न्यू ईयर दोस्तों संग मस्ती कर सकते हैं. साथ ही यह ऐसी जगहें हैं कि यहां आकर आप दिल्ली की ठंड भी भूल जाएंगे.
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस में ऐसी काफी जगहें है, जहॉ लाइव म्यूजिक होता है. ऐसे में आपके लिए कनॉट प्लेस न्यू ईयर के लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है. यहां आप आसानी से पार्टी कर सकते हैं. साथ ही कई बड़े म्यूजिशियन भी इस पार्टी में शिरकत करते हैं.
हौज खास
अगर आप पार्टी एनीमल है, और आप हौज खास या इसके आस पास रहते है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, और ना ही आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं हैं. क्योंकि हौज खास में कई सारे रेस्टोरेंट, बार और क्लब है जहां न्यू ईयर की पार्टी होती हैं. ऐसे में आपके लिए यह जगह खास साबित हो सकती हैं.