India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के पीतमपुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में सुबह सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि अचानक लाइब्रेरी की तीसरी मंजिल पर आग की लपटें उठने लगी। वहीँ बताया जा रहा है कि ईद घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
लाइब्रेरी में लगी आग
जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। राहत की खबर ये है कि इस घटना में किसी की जान का कोई निकसान नहीं हुआ। वहीँ दमकलकर्मी चार गाड़ियों की मदद से इमारत को ठंडा करने का काम भी करने लगे हैं। दमकल विभाग का कहना है कि, सुबह 8.55 पर कॉलेज में आग लगने की जानकारी मिली।
कितना हुआ नुकसान?
वहीँ इस दौरान आसपास के दमकल केंद्रों से तुरंत गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग तीसरी मंजिल पर स्थित लाइब्रेरी में लगी थी। पुलिस आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है। राहत की खबर ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीँ अब आग पर भी पूरी तरह से काबू पा लिया है। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।