India News (इंडिया न्यूज) Delhi News: उत्तर भारत रेलवे ने वाटर लेस यूरिनल तकनीक का प्रयोग करके इतिहास रच दिया है.विभाग ने दिल्ली के तुगलकाबाद स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के लोकोमोटिव में इस को लगाया है. इस वयस्था को चालू करना का उद्देश्य पानी की बर्बादी को बचाना है।
वाटर लैस यूरिनल, तकनीक का इस्तेमाल
विश्व भर में लगातार जल संकट बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में जिस तरह से लोग पानी को बहा रहे हैं, तो ऐसे में आशंका है की आने वाले समय में पानी का भारी संकट फैल सकता है. भारत जैसे सबसे घनी आबादी वाले देश में यह दिक्कत कुछ ज्यादा हो सकती हैं, हालांकि देश ने माल ढुलाई वाले लोकोमोटिव में वाटर लैस यूरिनल, तकनीक का इस्तेमाल करके एक छोटी सी पहल कर दी है.
दिल्ली के तुगलकाबाद स्टेशन के दो लोकोमोटिव
दरअसल कई दिनों से चल रही राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद स्टेशन के दो लोकोमोटिव में वाटर लैस तकनीक को शुरू करने की प्रक्रिया अपने अंजाम पर पहुंच गई है. माल ढुलाई में वाटर लैस यूरिनल बनाकर भारत की उत्तर रेलवे ने इतिहास रच दिया है .इस कंप्यूटराइज तकनीक को सिर्फ तभी उपयोग में लाया जा सकता है, जब ट्रेन की गति पूर्व निर्धारित होती . यूरिनल में से बदबू ना आए इसलिए मेंबरेन ट्रेप और लिकबेड सीलेंट कार्टरेज का उपयोग किया जाता है.
Dehradun Accident: देहरादून में कैसे गई 6 छात्रों की जान, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा