India News (इंडिया न्यूज),JNU: बीती रात जेएनयू में एबीवीपी और वामपंथी संगठन के छात्रों के बीच झड़प हो गई। यह पूरी घटना गुरुवार देर रात स्कूल ऑफ लैंग्वेज में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच यह झड़प चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर हुई है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घायल कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झड़प में छात्रों पर चलीं लाठियां
इस घटना का एक वीडियो है जिसमें एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता नजर आ रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में एक शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है।
दूसरे वीडियो में भीड़ कुछ छात्रों को घेर कर मार रही है, जबकि सुरक्षा गार्ड छात्रों को बचाने की कोशिश कर रहा है। एबीवीपी और वामपंथी संगठनों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, जिसके चलते घायल छात्रों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढेंः-
- LPG Price Hike: महंगे हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें ताजा रेट
- US Government Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन होने का खतरा टला, अमेरिकी सीनेट ने पेश किया विधेयक