India News (इंडिया न्यूज), JNU Hostel Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के गोदावरी हॉस्टल में शुक्रवार रात आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें, अग्निशमन विभाग ने बताया कि यह आग एक एयर-कंडीशनिंग यूनिट में लगी थी। इस घटना से माहौल में तनाव बन गया है।

Bihar Police: अब शराबियों का होगा सफाया! बिहार पुलिस करेगी ये काम, हो गई सारी तैयारी

15 मिनट में बुझाई गई आग

घटना की सूचना मिलते ही, दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) को घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसके अनुसार, उन्हें रात 10:18 बजे आग की सूचना मिली। जांच में ये सामने आया कि, यह मामूली आग थी, जो बिजली के उपकरणों में खराबी के कारण लगी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और करीब 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद से JNU छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है।

छात्रसंघ ने जताई नाराजगी

बता दें, जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले पर, छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी की है। उन्होंने इसे छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया। ऐसे में, धनंजय ने कहा, “जेएनयू प्रशासन बार-बार छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल के पुनर्निर्माण को लेकर की गई अपीलों को अनसुना करता रहा है। जवाब में हमेशा यही कहा जाता है कि सरकार फंड नहीं दे रही है। प्रशासन की लापरवाही के कारण हॉस्टल की स्थिति दयनीय हो गई है।”

छात्रावासों की खराब स्थिति पर चिंता

जानकारी के मुताबिक, धनंजय ने गोदावरी हॉस्टल में लगी आग को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण बताया। आगे, उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस समर्थित प्रशासन ने विश्वविद्यालय को बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया है। इसके अलावा, इस घटना ने जेएनयू में छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल की सुविधाओं को लेकर नए सिरे से बहस छेड़ दी है। छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इन मुद्दों को जल्द सुलझाने की मांग की है।

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी