India News(इंडिया न्यूज़),JNU professor suspended: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के प्रोफेसर राजीव सिजारिया को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

यह कार्रवाई जेएनयू की वाइस चांसलर शांतिश्री पंडित के आदेश के बाद की गई, जिसमें कहा गया कि प्रोफेसर सिजारिया भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में पहली नजर में दोषी पाए गए हैं। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 1 फरवरी को सिजारिया सहित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया। यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (KLEF) को ए++ एनएएसी मान्यता रेटिंग दिलाने के लिए रिश्वत देने के आरोपों से जुड़ा है।

राखी सावंत को बीवी बनाने के लिए बेताब हो रहा ये पाकिस्तानी, बस इस एक काम के बाद तुरंत बना लेंगे दुल्हन

मामले में और भी नाम आने की आशा- जांच

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अन्य प्रमुख व्यक्तियों में केएलईएफ के कुलपति जीपी सारथी वर्मा, संस्थान के दो अधिकारी, केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण, एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार एल मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी-एनएएसी के प्रोफेसर और निदेशक एम हनुमंथप्पा और एनएएसी के एम एस श्यामसुंदर शामिल हैं। जेएनयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रोफेसर सिजारिया को सीबीआई और विभागीय जांच के परिणाम आने तक विश्वविद्यालय की सेवाओं से निलंबित रखा जाएगा। इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं क्योंकि जांच अब भी जारी है।

ममता कुलकर्णी ने खोल दिया बागेश्वर बाबा की सीक्रेट सिद्धियों का राज, हनुमान जी का नाम लेकर दे डाला भयानक श्राप