India News (इंडिया न्यूज),Justice Shekhar Kumar News: देश के चर्चित अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के बयान पर महाभियोग चलाने के लिए राज्यसभा महासचिव को नोटिस दिया है। आपको बता दें कि जस्टिस शेखर ने 9 दिसंबर को हाई कोर्ट परिसर में विवादित बयान दिया था।
प्रस्ताव भी पेश किया है
आपको बता दें कि उन्होंने कहा, “जब किसी जज की नियुक्ति होती है तो वो संविधान की रक्षा का शपथ लेता है। जो भी जज संविधान की रक्षा का शपथ लेने के बाद संविधान पर ही आक्रमण करे तो हमारा मानना है कि उस जज को उस पद पर रहने का कोई भी अधिकार नहीं है और उनको हटाया जाना चाहिए। इसी संबंध में हमने न्यायाधीश को हटाने के लिए प्रस्ताव भी पेश किया है।”
स्वतंत्रता की रक्षा का बड़ा मुद्दा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल सिब्बल ने बताया, “जो उन्होंने कहा है मैं समझता हूं कि कोई राजनेता कभी वैसा नहीं कहेगा। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। बल्कि संविधान और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा का बड़ा मुद्दा है। हम PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं से संविधान की रक्षा में हमारा साथ देने का आग्रह करते हैं।