India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है और इस दौरान रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अब तक के रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। नौ बजे के बाद आम आदमी पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी पहले लगातार बढ़त बनाए हुए थी।

चुनाव आयोग के ताजे आंकड़े

नौ बजकर 23 मिनट तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 19 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने तगड़ी वापसी करते हुए बहुमत की ओर बढ़ने में सफलता पाई है।

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी- कैलाश गहलोत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बिजवासन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने मंदिर में दर्शन किए और मीडिया से बात करते हुए अपने विश्वास का इज़हार किया। गहलोत ने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और दिल्ली की जनता ने बदलाव की राजनीति को समर्थन दिया है।

बदलाव की चाहत और जनता की समस्याएं

कैलाश गहलोत ने कहा, पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी के काम नहीं हो पाए हैं, और जनता ने उसी बदलाव के लिए वोट किया है। उन्होंने दिल्ली की सीवर, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का भी उल्लेख किया और कहा कि इन समस्याओं का समाधान केवल बीजेपी की सरकार से संभव है। गहलोत ने दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने का पूरा यकीन जताया।

Delhi Election Result 2025: BJP की बढ़त, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और AAP को झटका

Delhi Election Result 2025: BJP नेताओं का जीत का दावा, परिणामों पर जताया आत्मविश्वास