India News (इंडिया न्यूज), Delhi News:  दिल्ली में आज विधायक दल की बैठक होनी है इस बैठक में सीएम के नाम का ऐलान होगा । इसी बीच बता दें कि एक शख्स केजरीवाल बनकर भाजपा हेडक्वार्टर पहुंच गया। जिसके बाद एक- एक करके सारे घोटले बताने लगा। देखें वायरल वीडियो..

 

इस वीडियो में शख्स बोल रहा है कि 4 बार मुख्यमंत्री बनूंगा , वर्ड रिकॉर्ड बनाउंगा, पूरे विश्व में डंका बजेगा.. वर्ड रिकॉर्ड बनाउंगा काम नहीं करुंगा। खाली सीएम बनकर रिकार्ड बनाउंगा। आगे बोल रहा कि 10 साल में मेने बहुत विकास किया है। दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा यह सस्पेंस थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा।  7 बजे BJP के विधायक दल की बैठक है।  साथ ही बता दें कि  सीएम के  नाम के एलान के बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।