India News(इंडिया न्यूज़),Kingdom of Dreams Fire: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंग्डम ऑफ ड्रीम्स (केओडी) में बुधवार रात भीषण आग लग गई। इस आग में ‘कल्चर गली’ रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस रेस्टोरेंट में देशभर के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी इमारत लपटों से घिर गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रात में लगी आग, दमकल कर्मियों ने दिखाई तत्परता

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में केओडी का ताला तोड़कर दमकलकर्मी अंदर घुसे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। इस दौरान भीम नगर, उद्योग विहार समेत अन्य दमकल केंद्रों से भी गाड़ियां बुलाई गईं। करीब 25 दमकल गाड़ियों की मदद से सुबह 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण रेस्टोरेंट में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। हादसे के दौरान कल्चर गली की छत और एक दीवार गिर गई, लेकिन गनीमत रही कि घटना से पहले दमकलकर्मी वहां से हट गए थे, जिससे कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना के समय परिसर में केवल एक गार्ड मौजूद था। पिछले साल भी किंग्डम ऑफ ड्रीम्स के थिएटर में आग लगी थी, लेकिन तब भी आग के कारण स्पष्ट नहीं हो सके थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Araria ASI Rajeev Kumar: बदमाश को पकड़ने गए ASI पर भीड़ ने बुरा हमला, इलाज के दौरान मौत होने से गम में डूबा परिवार

पहले ही सील हो चुका था केओडी

गौरतलब है कि जुलाई 2022 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने करोड़ों रुपये बकाया होने के कारण किंग्डम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया था। उसके बाद से यहां कोई थिएटर शो या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा था। दो साल से यह परिसर बंद पड़ा था।

सदर बाजार में भी लगी थी आग

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुग्राम के सदर बाजार में भी एक बिजली के सामान की दुकान में आग लग गई थी। उस घटना में भी बड़ा नुकसान हुआ था, लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया था।

ये वीडियो PTI द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है।

किंग्डम ऑफ ड्रीम्स का इतिहास

किंग्डम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन वर्ष 2010 में हुआ था। यह स्थान अपने थिएटर शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध था। अब इस ताजा हादसे ने इस प्रतिष्ठान को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

संभल के बाद अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, होली की वजह से पुलिस कोने-कोने पर तैनात