India News (इंडिया न्यूज), Seelampur Murder Case: सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने ‘लेडी डॉन’ जिक्रा को गिरफ्तार किया है। जिक्रा के हाशिम बाबा गैंग से संबंध बताए जा रहे हैं। वह हाशिम की पत्नी जोया की बाउंसर रह चुकी है। जिक्रा का भाई साहिल और कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। कुणाल के परिवार ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
- हाशिम बाबा गैंग से खास कनेक्शन
- सामने आई चौंकाने वाली वजह
अफगानिस्तान सीमा पर आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके
हाशिम बाबा गैंग से खास कनेक्शन
मृतक के पिता राजबीर ने बताया कि जिकरा ने पहले भी उनके बेटे कुणाल को धमकी दी थी कि वो उसे नहीं छोड़ेगी। मृतक के पिता का कहना है कि उन्हें अभी इस धमकी के पीछे की वजह नहीं पता है। उसके पिता ने ये भी बताया कि सीलमपुर की रहने वाली जिकरा इलाके की लेडी डॉन है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया से भी उसका खास कनेक्शन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोया को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि जोया के जेल जाने के बाद जिकरा अपना खुद का गैंग बना रही थी। कहा जा रहा है कि इसी गैंग में शामिल लड़कों ने कुणाल की हत्या की है।
सामने आई चौंकाने वाली वजह
जानकारी के मुताबिक लेडी डॉन जिक्रा आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड से 15 दिन पहले ही वह रिहा हुई थी। बताया जा रहा है कि वह हमेशा अपने साथ पिस्तौल रखती थी और इंस्टाग्राम पर इसकी स्टोरी पोस्ट करती रहती थी। बताया जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद जिक्रा लाला नाम के शख्स की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि लाला नाम के शख्स ने उसके भाई की पिटाई की थी। इस दौरान उसने पीड़ित कुणाल से लाला के बारे में पूछा था। जब उसने उसकी मदद नहीं की तो उसने उसकी हत्या कर दी।