India News (इंडिया न्यूज़) ( Landfill Site Fire ) राजधानी से आग की खबर सामने आ रही है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगी है। मौके पर 13 फायर टेंडर मौजूद हैं।
दिल्ली के ADO सी.एल. मीणा ने बताया कि हमें 1:40 पर आग की सूचना मिली थी। हमारी 8 गाड़ियां मौके पर थी लेकिन जब आग काबू नहीं हुई तो हमने और 4 गाड़ियां और रिमोट नियंत्रित रोबोट मंगाया। हमने आग पर काफी हद तक काबू कर लिया है। जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।