India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Gaming App: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक बड़े खुलासे की जानकारी मिली है। एक प्रमुख आरोपी, जो वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई के साथ गुजरात के साबरमती जेल में बंद है, ने कथित तौर पर एक ऑनलाइन गेमिंग एप की डिजाइन तैयार की थी। यह एप अब मनी लॉन्ड्रिंग और काले धन के निवेश का नया माध्यम बन चुका है, जिसमें करोड़ों रुपए की काली कमाई को सफेद किया जा रहा है।
दुबई से संचालित होता है यह गेमिंग एप
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई का यह गेमिंग एप दुबई से संचालित होता है, जहां से उसका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है। इस एप की मुख्य जिम्मेदारी लॉरेंस के दो करीबियों, गोल्डी बराड और रोहित गोदारा, को दी गई है। दुबई में स्थित यह एप कई बड़े एप मालिकों और बुकियों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, जिनमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बड़े बुकी भी शामिल हैं। लॉरेंस का डर या उनकी मजबूरी कहें, लेकिन इन राज्यों के बुकी इस गेमिंग एप को प्रमोट कर रहे हैं।
Bihar News: पटना गया डोभी फोरलेन का CM नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण, जानें कब से होगा आवागमन शुरू
महादेव बेटिंग एप से लिया गया आइडिया
लॉरेंस के गेमिंग एप का मुख्य केंद्र दुबई में है, जहां से यह एप पूरे भारत में फैलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस एप का आइडिया महादेव बेटिंग एप से लिया गया है, जिससे लॉरेंस और उसके गैंग के कई बड़े चेहरों ने लगातार उगाही की कोशिश की थी। इस सिंडीकेट के संचालन का तरीका किसी कंपनी की तरह है, जिसमें अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।
एप पर रखी जाएगी कड़ी नजर
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां अब इस गेमिंग एप की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि पंजाब के कुछ प्रमुख सिंगर, जो दिल्ली के एक कारोबारी के माध्यम से लॉरेंस के संपर्क में हैं, इस एप में अपने कमाए गए पैसे निवेश कर सकते हैं। फिलहाल एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि कहीं ये सिंगर अपने प्रोग्राम्स से कमाए पैसे इस काले धंधे में तो नहीं लगा रहे। लॉरेंस बिश्नोई के इस गेमिंग एप का खुलासा न केवल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बल्कि संगठित अपराध के बड़े नेटवर्क की ओर भी इशारा करता है, जिसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां अब गंभीरता से ले रही हैं।