India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh IIT Viral Baba: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बढ़ते सियासी माहौल के बीच महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी बाबा ने अपनी राय जाहिर करते हुए नुपुर शर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की है। उनकी इस टिप्पणी ने सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है।
नारी शक्ति के हाथों में दिल्ली की कमान देना बेहतरीन
आईआईटी बाबा ने कहा कि नारी शक्ति के हाथों में दिल्ली की कमान देना एक बेहतरीन कदम होगा। उन्होंने नुपुर शर्मा को एक “सत्य और धर्म वाली नारी” बताते हुए उनकी प्रशंसा की। बाबा ने यह भी कहा कि नुपुर शर्मा की योग्यता किरण बेदी से बेहतर है, क्योंकि उनका जुड़ाव धर्म और सत्य के साथ है।
महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं ये दिग्गज नेता, सामने आईं तस्वीरें
लाइव चैट के जरिए बताया अपनी राय
हालांकि, बाबा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनका यह वीडियो कब का है। आईआईटी बाबा ने इन विचारों को अपनी एक लाइव चैट में साझा किया, जो अब वायरल हो चुका है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना चुकी है, लेकिन बाबा का मानना है कि नुपुर शर्मा इस भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त हो सकती हैं।
महाकुंभ 2025 में कारीगरों के लिए सुनहरा अवसर, ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की शानदार प्रदर्शनी