India News (इंडिया न्यूज),Maharana Pratap Statue: दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित कुदेसिया पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर करणी सेना ने कड़ी आपत्ति जताई है और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सेना ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रतिमा का हाथ और तलवार क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर करणी सेना का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश हो सकती है, जिसे जल्द से जल्द बेनकाब किया जाना चाहिए।
नौकरी लगते ही पत्नी भूली सारे रिश्ते… घर बेचकर बनाया नर्स, प्रेमी संग इस बड़े कारनामे को दिया अंजाम
दिल्ली पुलिस और एमसीडी कर रही जांच
= ऐसे में प्रतिमा को हुए नुकसान की असली वजह क्या है, इसका पता लगाने के लिए एमसीडी का बयान महत्वपूर्ण होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रतिमा को नुकसान किसी जानबूझकर पहुंचाया गया है या फिर यह प्राकृतिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। करणी सेना इस घटना को महाराणा प्रताप का अपमान बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
CRPF की महिला SI ने दिखाई ऐसी ताकत…देखकर जनता मारने लगी सैल्यूट, जानें मेट्रो में ऐसा क्या हुआ?