India News (इंडिया न्यूज), Delhi Latest News : राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में दिल दहेला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर मेट्रो स्टेशन की ऊंची बिल्डिंग से एक शख्स ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की है। खबरों के मुताबिक छलांग लगाने से पहले शख्स करीब एक घंटे तक वहां पर लटका रहा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन काफी देर तक दी गई समझाइश के बाद भी आखिरकार उनसे बिल्डिंग से छलांग लगा ही दी।

फिलहाल मौके पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। शख्स के कूजने के बाद उसे तुरंत ही आनफान में अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि आखिर शख्स ने किन कारणों की वजह से ऐसा कदम क्यों उठाया। वहीं पुलिस बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले शख्स की पहचान कर रही है।

सुसाइड के इरादे से ही आया था स्टेशन!

उस शख्स को लेकर शुरूआती जांच में सामने आया है कि लोगों का मानना है कि शख्स आत्महत्या के इरादे से ही मयूर विहार मेट्रो स्टेशन आया था। इसके बाद मौका पाते ही शख्स ने मेट्रो स्टेशन की रैलिंग पर लटक गया। और करीब एक घंटे तक वहीं पर लटका रहा। इस दौरान पुलिस की टीम उसे समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन एक घंटे बाद उसने वहां से छलांग लगा दी।

 

घटना का विडियो आया सामने

मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें शख्स रैलिंग पर लटका नजर आ रहा है और कुछ ही देर बाद उसने वहां से छलांग लगा दी। घंटो तक चले इस घटनाक्रम में लोग अपने मोबाइल फोन से शख्स का वीडियो रिकॉर्ड करते रहे। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाकर वहां से जाने की अपील भी की।

जर्मनी से लौटा IITian पति, ‘मौत के घाट’ ले गई पत्नि, 5 महीने की लव मैरिज का हुआ भयानक अंत, दुखियारी मां ने बताया बहू का काला सच!

‘सीएम की जाति का…’दरगाह की घटना पर CM Yogi को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव, यूपी में मचा हंगामा