India News (इंडिया न्यूज),Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत पर लगाई शर्तों में बदलाव करते हुए उन्हें थाने में सप्ताह में दो बार पेश होने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया है।

SC के फैसले को लेकर मनीष सिसोदिया कही ये बात

मनीष सिसोदिया ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे न्यायपालिका और संविधान में उनकी आस्था का प्रतीक बताया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने जमानत की शर्तों को हटाकर मुझे राहत प्रदान की है। यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की ताकत को भी दर्शाता है। मैं न्यायपालिका और संविधान का हमेशा सम्मान करता रहूंगा।”

Delhi Metro: इंडिया गेट तक सीधी पहुंचेगी दिल्ली मेट्रो! जानिए नया रूट और स्टेशनों से जुड़ी हर जानकारी

चुनाव प्रचार में जुटे सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सिसोदिया इस बार पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा सीट से मैदान में उतरेंगे। मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार की जगह पार्टी ने इस बार उन्हें उम्मीदवार बनाया है। सिसोदिया ने जंगपुरा के कार्यकर्ताओं और आम जनता पर भरोसा जताते हुए दावा किया है कि आम आदमी पार्टी इस सीट से पहले की तरह जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “मैं जंगपुरा विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ प्रचार शुरू कर रहा हूं। जंगपुरा के लोगों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी यहां अपनी जीत की परंपरा को बरकरार रखेगी।” सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सिसोदिया को न केवल कानूनी राहत मिली है, बल्कि उनकी चुनावी तैयारियों को भी नई ऊर्जा मिली है।

Delhi Bus Marshals Issue: बस मार्शलों की चिंता का दिखावा न करें, बहाली के लिए योजना बनाएं, LG ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र