India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखा राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। बता दें, जहां आप, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चुनावी मैदान में है, वहीं बीजेपी ने सीएम फेस घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
आप का बीजेपी पर फिर हमला
चुनावी माहौल के बीच सत्ताधारी आप ने बीजेपी को सीएम पद का चेहरा न घोषित करने पर घेरा है। ऐसे में, आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी के पास न तो कोई सीएम उम्मीदवार है और न ही स्पष्ट एजेंडा। आप ने सवाल उठाया है कि बीजेपी आखिर किस नेतृत्व में दिल्ली का चुनाव लड़ रही है। सांसद मनोज तिवारी ने आप के प्रचार को झूठा करार देते हुए दावा किया कि बीजेपी दिल्ली को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाने का संकल्प लेकर आई है। फिलहाल, दिल्ली में चुनावी रण बेहद रोमांचक होता दिख रहा है।
बीजेपी का आया पलटवार
इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी नीयत, नीति और संकल्प के आधार पर चुनावी मैदान में उतरी है। ऐसे में, उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी को चुनाव में 50 के करीब सीटें मिलने की संभावना है साथ ही आप पर आरोप लगाया और शराब घोटाले को लेकर निशाना साधा। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक इस घोटाले की जांच खत्म नहीं होती, तब तक अरविंद केजरीवाल सीएम नहीं बन सकते।
सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी में शुरू हुआ झगड़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला