India News (इंडिया न्यूज),Manoj Tiwari on Jyoti Malhotra: गुरुवार (22 मई) को हरियाणा की हिसार जिला अदालत ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ज्योति को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ज्योति मल्होत्रा ​​पर प्रतिक्रिया दी है।

जिम ट्रेनर के लव जिहाद में फंसी मेरी पत्नी, पति ने 5 पन्नों में लिखी दर्दभरी दास्तान, फिर कैमरे के सामने खा लिया जहर

‘अगर हमें कभी भी ऐसा लगे कि…’

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बारे में और जानकारी हासिल करें। यह एक जांच है जो चल रही है। लेकिन मैं देश के सभी प्रभावशाली लोगों जो यूट्यूबर हैं, उनसे कहूंगा कि आपके दिमाग में देश सबसे बड़ा है, वही रहना चाहिए। अगर हमें कभी भी ऐसा लगे कि कोई हमारा दुरुपयोग कर रहा है, तो आपको देश के सैनिकों की तरह सतर्क रहना चाहिए। जैसे देश की सरकार सतर्क है।

जयराम रमेश के बयान पर उन्होंने क्या कहा?

पहलगाम हमले के आतंकियों को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस हर बार सबूत मांगने के लिए आगे आती है, यह बिल्कुल वही बात है जो पाकिस्तान के हुक्मरान कह रहे हैं, पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोग कह रहे हैं। कांग्रेस वही शुरू करती है। मुझे आश्चर्य है कि पाकिस्तान खुद ही सारे सबूत वीडियो के साथ पेश कर रहा है। शाहबाज शरीफ ने खुद एक-दो बयानों में बताया कि नूर खान बेस को कैसे नष्ट किया गया।”

कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी

मनोज तिवारी ने आगे कहा, “एक भारतीय होने के नाते इस समय भारतीय सेना पर सवाल उठाना, मुझे लगता है कि यह कांग्रेस की ऐसी पहचान है जिसके लिए देश की जनता उसे माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने अब तक जो कार्रवाई की है, उसे देखिए, पहलगाम की घटना के बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर किया क्योंकि हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर नष्ट किया गया था। अब इसके बाद हर आतंकवादी को उसकी सजा मिलेगी चाहे वह इस तरफ हो या उस तरफ। चाहे वह यहां छिपा हो या वहां। देश उसके साथ है।”

इजरायल के इस एक कदम से भारत पर होगा बहुत बुरा असर, अब क्या करेंगे PM Modi?