India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Tiwari, दिल्ली: संसद को लगातार बाधित किया जा रहा। सरकार काम नहीं होने की वजह से सरकार ने रवैया को जिम्मेदार बता रहा है। वही सरकार कह रही है कि सदने नहीं चलने का कारण सरकारा का अड़ियल रवैया है। बीते दिनों राज्यसभा में हंगामा करते हुए विपक्ष के सांसद सभापति के कुर्सी तक पहुंच गए। सभापति ने कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया। इसके विरोध में विपक्षी सांसदों ने रातभर में संसद परिसर में धरना दिया।
- संजय सिंह ने दिया धरना
- लोकसभा स्थगित
- सभापति ने किया निलंबित
आज भी संसद में हंगामा जारी है। इस बीच दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने संजय सिंह को सड़क का लफंगा तक बता दिया। लोकसभा की कार्रवाई पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई फिर 2 बजे तक स्थगित की गई। लोकसभा के सांसद बाहर आए तो मीडिया ने संसद ना चलने पर सांसदों पर प्रतिक्रिया मांगी।
नियमों का पालन करें
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वे (विपक्ष) संसद में चर्चा नहीं करना चाहते हैं। अपने नाम में I.N.D.I.A का इस्तेमाल करके उन्होंने दिखाया है कि यूपीए और कांग्रेस जैसे नामों के प्रति उनकी नापसंदगी है। संजय सिंह के निलंबन पर उन्होंने कहा, “वह (संजय सिंह) उच्च सदन में पहुंच गए हैं लेकिन उनका व्यवहार ‘सड़क का लफंगा’ जैसा है, उन्हें संसद के अंदर नियमों का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़े-
- ‘विपक्षी दलों ने ईस्ट इंडिया की तरह बनाया INDIA’, संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी
- उत्तर प्रदेश में एटीएस की बड़ी कारवाई, यूपी के 6 जिलों से 74 रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…