Markets Decorated For Holi
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Markets Decorated For Holi: होली के त्योहार के अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में बड़े और छोटे बाजारों में होली का रंग चढ़ने लगा है। गुलाल-अबीर की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बाजारों में खान-पान, रंग व कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। एशिया के सबसे बड़े बाजारों में शुमार सदर बाजार रविवार को खरीदारी से भरा दिखा। सूखे मेवे और गिफ्ट पैक की लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं, इससे एक बार फिर व्यापारियों के चेहरों की मुस्कान लौटती दिखी।
बाजार में खरीदारी की बढ़ रही चहल-पहल से अब दुकानों में भी रौनक बढ़ रही है। बाजारों में तरह-तरह की पिचकारी लौट आई है, इस बार टैंक, बंदूक व कलम वाली पिचकारी सबसे अधिक लोगों को लुभा रही है। इसके अलावा बच्चों के बीच स्पाइडरमैन, छोटा भीम की पिचकारी की आकर्षण का केंद्र बन रही है।
कोरोना पाबंदियां हटीं
कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष लोग चाह कर भी होली पर मस्ती नहीं कर पाए थे। इस बार सारी पाबंदियों को हटा लिया गया है। इसलिए लोगों ने होली के उल्लास को दोगुनी खुशी के साथ मनाने की तैयारी करनी शुरू कर दी गई है। सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाजारों के साथ रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी खरीदारों को देख खुशी का रंग चढ़ता दिख रहा है।
सदर बाजार के दुकानदार मोहम्मद इलियास ने बताया कि दो वर्षों के बाद बाजार में रौनक लौटी है। आने वाले दिनों में अधिक खरीदार पहुंचेंगे। जिससे दुकानदारी अच्छी होने के उम्मीद है। वहीं, दुकानदार हितेष ने कहा कि पिछले बार रंगों का यह त्योहार अपेक्षा के मुताबिक फीका रहा, लेकिन इस बार बाजार में तेजी की उम्मीद है। लोग हर्बल रंग अधिक मांग कर रहे हैं।
बाजारों पर चढ़ा होली का रंग
सदर बाजार की ओर जाने वाली सड़कें व गलियों में पड़ा रंग तस्दीक कर रहा है कि होली को लेकर बाजार में सज गया है। दुकानों में हरा, लाल, गुलाबी, पीला समेत विभिन्न तरह के रंग उपलब्ध हैं। बाजार में स्प्रे व सिलेंडर वाले रंग लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इनकी कीमत 150 से 400 रुपये है। दुकानदारों ने बताया कि रंग के हिसाब से कीमत है। थोक में गुलाल 60 रुपये व खुदरा में 100 रुपये किलो है। वहीं, टैंक वाली पिचकारी की कीमत 300 रुपये से शुरू है। बाजारों में दोस्त, रिश्तेदारों को होली का उपहार देने के अलग-अलग तरह के गिफ्ट पैक मौजूद हैं।
इनमें पिचकारी से लेकर तरह-तरह के रंग, गुब्बारे, स्प्रे, गुलाल व मिठाई भी है। इनकी कीमत 400 से 1500 रुपये तक है। इन्हें भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। होली की टोपियां और तरह-तरह के फैंसी ड्रेस धूम मचा रही है। वहीं, मुखौटे भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में रंग-बिरंगे टोपी 20 से लेकर 300 रुपये में बिक रही हैं। मुखौटे 80 रुपये से शुरू हैं।
Read More: E-auto Purchase Easier In Delhi: दिल्ली में ई-ऑटो की खरीद और रजिस्ट्रेशन हुआ अब और आसान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube