India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: अप्रैल के जाते जाते एक राहत की खबर सामने आई है। तपिश और धूप का सामना कर रहे दिल्लीवालों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, राजधानी दिल्ली में अप्रैल का महीना सामान्य से गर्म रहा है लेकिन मई की शुरुआत नरम मौसम के साथ होती नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और दो मई को दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। वहीं आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है वहीं ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना रहने वाला है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इजरायल के इंटरनल सिक्योरिटी चीफ ने किया ऐसा काम, सुन दंग रह गए दुनिया भर के लोग, मचा हंगामा

ठंडी हवाओं से राहत

कई दिनों से राजधानी वालों को गर्म हवाओं और धूप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तेज हो गई, लेकिन कहीं न कहीं धूप के बीच भी हल्के बादलों की आवाजाही बरकरार रही। इतना ही नहीं इस दौरान हवा में नमी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। इसके चलते एक दिन पहले की तुलना में मौसम कम तपिश भरा रहा।

हल्के बादलों की आवाजाही

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। वहीं प्रदेश में बुधवार के बाद मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है।

Petrol Diesel Price Today: काफी लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जान आंखों पर नहीं होगा भरोसा