India News (इंडिया न्यूज),Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में लगातार बुलडोजर का सितम जारी है। वहीँ अब दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरकेश नगर इलाके में बुलडोजर चला दिया और सैकड़ों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीँ एमसीडी के बुलडोजर ने सड़क किनारे मौजूद 100 से भी ज्यादा अनधिकृत दुकानों और झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान इलाके के लोगों अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ भरपूर गुस्सा जताया। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

5 हजार बेरोजगारों को नौकरी दे रही ये बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, इन विभागों में निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई?

40 साल पुरानी दुकानों पर चला बुलडोजर

दिल्ली के हरकेश नगर में लगभग 40 साल पुरानी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया, इस दौरान एक दूकानदार ने कहा कि, एमसीडी और दूसरी एजेंसियों ने हमें कोई समय नहीं दिया। हमने उनसे सिर्फ आधे घंटे का समय मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आते ही उन्होंने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। जब हमने अपना सामान ले जाने के लिए समय मांगा, तो उन्होंने वो भी नहीं दिया। उन्होंने हमारा फ्रिज भी तोड़ दिया।

सर्टिफिकेट दिखाने के बाद भी…

इस दौरान उन्होंने कहा कि दुकानदारों के पास एमसीडी द्वारा जारी वेंडिंग सर्टिफिकेट होने के बावजूद अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा दुकानों को तोड़ दिया गया। एक दूसरे दुकानदार मिंटू गुप्ता ने कहा, क्या उन्हें कानून का रक्षक नहीं होना चाहिए? उन्हें हमें अपना सामान हटाने के लिए कुछ समय देना चाहिए था। इसके बजाय, उन्होंने कानून को अपने हाथ में ले लिया। वो किस तरह के कानून के रक्षक हैं? उन्होंने हमें पाँच मिनट भी नहीं दिए। कम से कम उन्हें नोटिस तो जारी करना चाहिए था।

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए CM Rekha ने खोल दिया खजाना, पेंशन को लेकर नया नियम सुनकर उछल पड़ेंगे, भूल जाएंगे घुटनों का दर्द