MCD Elections Result: दिल्ली नगर निगम के चुनाव के 250 वार्डों पर बीते रविवार यानी 4 दिसंबर को मतदान हुए थे। जिसके नतीजे आज बुधवार, 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। बता दें कि आज सुबह 8 बजे से 42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से भी अधिक कर्मचारी मतगणना करेंगे और दोपहर एक बजे तक सभी वार्डों की मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा।

किसके सिर सजेगा MCD का ताज?

आपको बता दें कि इस बार देखने वाली तो बात यह है कि MCD की कुर्सी पर कौन बैठेगा? क्या लगातार चौथी बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा या फिर दिल्ली विधानसभा की तरह सिविक सेंटर में भी AAP की झाडू चलेगी या फिर लगातार 15 साल की कांग्रेस अपनी हार का सिलसिला तोड़ सकेगी।

मतगणना केंद्र के पास कड़ी सुरक्षा

बता दें कि चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि सभी 42 केंद्रों पर अलग-अलग हॉल में वार्डों की मतगणना की जाएगी। मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक प्रबंध कर दिए गए हैं। मतगणना केंद्रों में नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर और मतगणना सहायक को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Also Read: MCD Elections: आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जोरदार तैयारियां, जीत के लिए तैयार हैं CM केजरीवाल