India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को सुकून की सांस लेने का मौक़ा मिला है। जिसके चलते दिल्ली में शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी और बारिश के कारण तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली । वहीँ मौसम विभाग ने शनिवार 12 अप्रैल को दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। IMD के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

  • जारी किया गया अलर्ट
  • खराब मौसम की वजह से लिया एक्शन

मौसम ने ली करवट! दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश, उड़ानों पर आफत ऑरेंज जारी

जारी किया गया अलर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी चली। जिसके चलते मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसम की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया है।

UP Weather Today: UP में होगी बर्फबारी, हर तरफ छाएगी काली घटा, आगरा से लेकर इन जिलों में आसमान से बरसेंगे सफेद मोती

खराब मौसम की वजह से लिया एक्शन

हवाईअड्डा संचालक दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने शाम 7.15 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

पाकिस्तान में होने वाला था कुछ बहुत बड़ा, TTP ने कर ली थी पूरी तैयारी, खुफिया एजेंसियों ने किया विफल, जाने पूरा मामला