India News (इंडिया न्यूज) Minimum wages Increased In Delhi: दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में काम करने वाले लाखों कामगारों के लिए खुशखबरी है। रेखा गुप्ता सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई दरों के मुताबिक, जो लोग बहुत साधारण काम करने वाले कामगारों को काम पर रखते हैं, यानी जिनके पास कोई खास हुनर ​​नहीं है, उन्हें अब कम से कम 18,456 रुपये प्रतिमाह देने होंगे।

वहीं जो लोग थोड़ा-बहुत काम जानते हैं, जैसे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक या पेंटर, उन्हें 20,371 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इसके अलावा जो लोग पूरी तरह हुनरमंद हैं, जैसे मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन या अनुभवी कारीगर, उन्हें काम के बदले कम से कम 22,411 रुपये प्रतिमाह देने होंगे।

8 महीने की गर्भवती थी पत्नी, इस बात पे पति ने खोया आपा, फिर जो हुआ…जानकर आपका दिल दहल जाएगा!

किसे कितना देना होगा न्यूनतम वेतन?

रेखा गुप्ता सरकार ने शिक्षा के आधार पर न्यूनतम वेतन भी तय किया है। इसके अनुसार, जो लोग 10वीं पास नहीं हैं, उन्हें काम के बदले कम से कम 20,371 रुपये देने होंगे। जो लोग 10वीं पास हैं, लेकिन ग्रेजुएट नहीं हैं, उन्हें कम से कम 22,411 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, जो लोग ग्रेजुएट हैं और किसी ऑफिस या तकनीकी काम में लगे हैं, उन्हें कम से कम 24,356 रुपये प्रति महीने देने होंगे। अगर किसी व्यक्ति को तय दर से कम भुगतान किया जा रहा है, तो वह अपने क्षेत्र के श्रम अधिकारी से शिकायत कर सकता है।

इन लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगर किसी को तय दरों से कम भुगतान किया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और श्रमिक को उसका पूरा हक दिया जाएगा। इस फैसले से दिहाड़ी मजदूरों, फैक्ट्री कर्मचारियों, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक, महंगाई को देखते हुए मजदूरों की आय में यह बढ़ोतरी जरूरी थी, ताकि उन्हें जीवन यापन में राहत मिल सके।

बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए आज से ही डाइट में एड करें ये 5 फूड्स, नेचुरल तरीके से बढ़ेगी लंबाई साथ ही शरीर में भी आएगी फुर्ती