इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Minister Of Higher Education) : पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखों का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है। इस मामले को लेकर नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने कुछ ऐसी बात कही कि जिसे सुनकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे। अलांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेमजेन इमना छोटी आंख होने के फायदे बता रहे हैं। उनकी बातें सुनकर उन्हें सुनने वाले जमकर तालियां भी बजा रहे हैं। इमना अलांग नागालैंड भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके सेंस आॅफ ह्यूमर की जमकर प्रशंसा हो रही है।

छोटी आंख होने के कारण हम नींद भी कर लेते हैं पूरी

भाजपा नेता तेमजेन इमना अलांग किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहते है कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर वालों की आंखें बहुत छोटी होती हैं। लेकिन छोटी आंखें होने के बावजूद हम सब कुछ साफ-साफ देख लेते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि आंखों के छोटा होने से इसमें बहुत ज्यादा गंदगी भी नहीं जाती है। तेमजेन यहीं नहीं रुकते, वह आगे कहते हैं सिर्फ इतना ही नहीं, आंखें छोटी होने के चलते जब कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चल रहा होता है तो हम मंच पर सो भी जाते हैं और नींद पूरी कर लेते हैं और अक्सर लोगों को इसका कम पता चल पाता है।

नॉर्थईस्ट की आवाज पहुंचाने के लिए शुक्रिया

सोशल मीडिया तेमजेन इमना का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे भाई इमना अलांग पूरी फॉर्म में हैं। इसके बाद इमना अलांग ने भी उन्हें जवाब दिया है। इसके अलावा उन्होंने पत्रकार का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया था। इमना ने लिखा कि नॉर्थईस्ट की आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए आप सभी को शुक्रिया। हम आप सभी के अभार व्यक्त करते है।

ये भी पढ़ें : श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान जानिए कब-कब हुई बादल फटने की घटनाएं, कितनी जानें गई

ये भी पढ़ें : पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बचाव कार्य जारी, 15 शव बरामद 40 लोग लापता

ये भी पढ़ें : भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, रोका श्री अमरनाथ यात्रा का जत्था

ये भी पढ़ें : राजस्थान व गुजरात में बारिश से विकराल हो रही स्थिति, हिमाचल के 4 जिलों के लिए अलर्ट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube