India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें, भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में केवल एक नाम जारी कर मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से प्रत्याशी घोषित किया है। करावल नगर से टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करने वाले बिष्ट ने पार्टी नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करते हुए इसे पार्टी के हित में बताया।

जेल में बंद कैदियों की निकली लॉटरी, कैलिफोर्निया में आग को बुझाने के बदले मिलेगी मोटी रकम, सजा भी हो जाएगी कम

करावल नगर सीट से 5 बार जीते हैं बिष्ट

जानकारी के मुताबिक मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं। यह सीट उनका गढ़ मानी जाती है। 1993 से लेकर अब तक उन्होंने इस सीट पर कई चुनाव जीते हैं। यही कारण है कि करावल नगर से टिकट कटने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी और यहां से चुनाव लड़ने की बात कही थी। इस पर भावुक होते हुए मोहन बिष्ट ने कहा कि करावल नगर से टिकट कटने के बाद, कुछ समय बाद पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया। बिष्ट ने कहा, “पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला सोच-समझकर लिया होगा। मैं पार्टी के फायदे के लिए अपने 25 साल किनारे कर दूंगा।”

हम अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे- बिष्ट

ऐसे में, बिष्ट का कहना है कि मुस्तफाबाद भी उनकी ही सीट है और वह वहां भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, 1988 से भाजपा से जुड़े मोहन सिंह बिष्ट ने हमेशा पार्टी हित को प्राथमिकता दी है। इस बार भी वह नई चुनौती के लिए तैयार हैं और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा जताया है।

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धक्का-मुक्की | Breaking News | India News