New Delhi, Most Wanted Khalistani Arrested: एनआईए (NIA) ने मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह को दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) से गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुलविंदरजीत सिंह उर्फ ​​’खानपुरिया’ की लंबे समय से तलाश थी।

जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि कुलविंदरजीत सिंह उर्फ ‘खानपुरिया’ को शुक्रवार को बैंकॉक से यहां पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। खानपुरिया पंजाब में चुन-चुनकर हत्या के मामलों को अंजाम देने की साजिश रचने समेत अनेक आतंकवादी मामलों में शामिल और वांछित था। बता दें कि वो 2019 से फरार चल रहा था और एनआईए ने उसके बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।