India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर संसद में AAP के सांसदों द्वारा प्रदर्शन को BJP सांसद मनोज तिवारी ने निंदनीय बताया। उन्होंने बताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए AAP की सरकार जिम्मेदार है।
जमानत दिलाई जाती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनोज तिवारी ने शुक्रवार (29 नवंबर) को मीडिया से बात करते हुए बताया की, दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का काम AAP कर रही है, जो अपराधियों का काफी मनोबल बढ़ा रही है। जब भी दिल्ली पुलिस किसी अपराधी को पकड़ती है और वह कोर्ट में पेश होता है, तो सरकारी वकील उसकी ही पैरवी करते हैं जो AAP की सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। यह बड़ा दुखद है कि CCTV फुटेज में जो लोग हत्या करते हुए दिख रहे हैं, उन्हें भी AAP के तंत्र के द्वारा जमानत दिलाई जाती है।
समर्थन भी कर रही है
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने कहा, “मैं मीडिया से पूछना चाहता हूं कि मनीष की हत्या के आरोपियों को जिनके खिलाफ CCTV फुटेज और साक्ष्य मौजूद है उनके कैसे जमानत मिल जाती है? AAP से यह सवाल है कि ध्रुव त्यागी और बवाना में हुई हत्या के अपराधियों को जमानत कैसे मिलती है? जब अपराधी खुलेआम कत्ल करके CCTV फुटेज में दिख रहे हैं और AAP के वकील उनकी सहायता करते हैं तो अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ जाता है! यह एक बहुत बड़ा सवाल है. मुझे विश्वास है कि AAP अपराधियों से मिली हुई है और सांप्रदायिक तथा धार्मिक आधार पर उनका समर्थन भी कर रही है।
क्या चावल खाने से बढ़ता है Cholesterol? जाने इसकी जगह किस चीज का कर सकते हैं सेवन