इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : एक निजी पोर्टल के कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ इकाई के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बयान जारी किया है,उन्होंने कहा की “हमें किसी ने जुबैर के एक ट्वीट पर टैग किया था जिसमें लोगों ने द्वेषपूर्ण भाषा का उपयोग किया था,यह सांप्रदायिक सद्भाव के लिए हानिकारक था,हमने इस आधार पर मामला दर्ज़ किया,इनसे जब जानकारी मांगी तो वे इससे भाग रहे थे”

आगे उन्होंने कहा की इस मामले में हमें उनके फोन की ज़रूरत थी लेकिन उन्होंने फोन को फॉर्मेट किया हुआ था, इसी आधार पर हमने इनको गिरफ़्तार किया,अगर आप किसी ट्वीट को रीट्वीट करते हैं तो वे आपका विचार है,आप यह नहीं कह सकते कि उसमें क्या था, उससे होने वाली प्रतिक्रिया भी आपकी ज़िम्मेदारी है ,ट्वीट काफी पूराना होने से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आपको सिर्फ उसे रीट्वीट कर किसी को टैग कर देना है और वह नया बन जाता है.

आपको बता दे की मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने वाला ट्वीट करने के लिए 27 जून की रात गिरफ्तार किया था,आज उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.