India News (इंडिया न्यूज),Delhi Tablighi Jamaat: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले तबलीगी इज्तेमा की तैयारी में नगर निगम लगा है। मेयर ने इंतेज़ाम का जायज़ा खुद लिया। आपको बता दें कि दिल्ली में सिटी SP जॉन के कुश नगर वार्ड में होने वाले सालाना तब्लीगी इज्तिमा कार्यक्रम को लेकर मेयर मुकेश कुमार ने सफाई व्यवस्था और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

अधिकारी मेयर के साथ उपस्थित रहे

आपको बता दें कि हर साल तबलीगी इस्तेमाल 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक शाही ईद का में होता है जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं और इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सिटी एस पी ज़ोन वार्ड समिति अध्यक्ष, मोहम्मद सादिक़, इज्तिमा आयोजन कमेटी सदस्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मेयर के साथ उपस्थित रहे।

मरम्मत के भी निर्देश दिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई से जुड़ी अपनी समस्याओं से मेयर को अवगत कराया। मेयर ने कार्यक्रम के सुचारु आयोजन हेतु पार्क से कूड़ा उठाने के लिए 2 टिप्पर को लगाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को आयोजन के दौरान ईदगाह के आसपास की रोडों और गलियों की सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मी लगाने और ईदगाह के आसपास की रोडो की तुंरत मरम्मत के भी निर्देश दिए।

अस्पताल में बदमाशों की दहशत, डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ कर ले गए नकदी और दस्तावेज