India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Mohalla Clinic: 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही बड़े बदलाव करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के दौरान शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ (Ayushman Arogya Mandir) किया जाएगा।
बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला
केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। इसमें क्लीनिकों की सेवाओं, भ्रष्टाचार के आरोपों और उनकी प्रभावशीलता की समीक्षा की जाएगी। यदि ये बदलाव होते हैं, तो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के दिशा-निर्देशों के तहत सेवाएं दी जाएंगी।
रविवार को दिल्ली को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, इन नामों पर हो रही चर्चा
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे नए लाभार्थी
अगर मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जाता है, तो इन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत काम करना होगा। अनुमान है कि दिल्ली में 51 लाख नए आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे अधिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
भ्रष्टाचार के आरोप और CBI जांच
मोहल्ला क्लीनिक पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। जनवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कथित फर्जी डायग्नोस्टिक टेस्ट घोटाले की जांच के लिए CBI को आदेश दिए थे। आरोप है कि कुछ निजी लैब्स को फायदा पहुंचाने के लिए अनावश्यक टेस्ट कराए गए।
देशभर में चल रहे हैं 1.76 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर
सरकार की योजना के तहत पूरे भारत में 1,76,141 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहले से ही काम कर रहे हैं। इन केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब दिल्ली में भी इसी तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।
फरीदाबाद में 3 साल की मासूम से दरिंदगी, जानें क्या है मामला