India News (इंडिया न्यूज), Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के एक खंड सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जानकारी के मुताबिक, इन परियोजनाओं की कुल लागत 12,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले हुआ।

Bihar News: ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव, जानें कैसे पड़ गई एक महिला और दो बच्चियों की जान संकट में

साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर खंड का हुआ उद्घाटन

बता दें, पीएम मोदी ने साहिबाबाद (गाजियाबाद) और न्यू अशोक नगर के बीच बने 13 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है। यह दिल्ली के लिए पहली RRTS कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। ऐसे में, रविवार सुबह 11:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर स्टेशनों के बीच ‘नमो भारत’ ट्रेन में यात्रा की। इस खंड के संचालन से यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, “हमारी सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

12,000 करोड़ की परियोजनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया भी लिखा कि, आज मुझे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा। इससे पहले, मैं साहिबाबाद-अशोक नगर ‘नमो भारत’ कॉरिडोर का उद्घाटन करूंगा।” ऐसे में, इस परियोजना के साथ-साथ पीएम मोदी ने कई अन्य विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी। इससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आवागमन और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह कदम देश की परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और उन्नत बनाने की दिशा में एक अहम पहल है।

सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मौर्चा, बोले- जनता के साथ किया धोखा; मांगे माफी