India News (इंडिया न्यूज़),Namo Bharat Train: मेरठ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जून 2025 से मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक नमो भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी, जिससे 82 किलोमीटर की दूरी महज 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) तेजी से कार्य कर रहा है। मेरठ में तीन चरणों में इस रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो का संचालन शुरू होगा, जिससे यात्रियों को अत्याधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी।
तीन चरणों में होगा संचालन, जून तक पूरी योजना
एनसीआरटीसी के अनुसार, मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक 23 किलोमीटर के कॉरिडोर पर कार्य अंतिम चरण में है। इसे तीन भागों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में मार्च के अंत तक मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक, दूसरे चरण में अप्रैल-मई तक बेगमपुल तक और तीसरे चरण में जून के अंत तक मोदीपुरम तक ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
सज्जन कुमार को उम्रकैद लेकिन मौत की सजा क्यों नहीं? अदालत ने फैसले में बताईं ये 2 वजहें
मेट्रो और रैपिड रेल के लिए तैयार हो रहे हैं 13 स्टेशन
मेरठ में 23 किलोमीटर के इस कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से बेगमपुल, मेरठ सेंट्रल और भैंसाली स्टेशन भूमिगत होंगे, जहां केवल मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी। जबकि नमो भारत ट्रेन मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर रुकेगी। इस परियोजना के पूर्ण होते ही मेरठ-दिल्ली यात्रा पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और तेज हो जाएगी।
फाइनल टच में जुटा एनसीआरटीसी
वर्तमान में मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक 55 किलोमीटर के सफर में 35 से 40 मिनट का समय लग रहा है। जून तक इसे पूरी तरह दिल्ली के सराय काले खां तक जोड़ दिया जाएगा। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि परियोजना को हर हाल में तय समय पर पूरा करने का लक्ष्य है और इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।