India News (इंडिया न्यूज),Nand Nagri Crime News: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में ठगों ने एक किशोर को उसके माता-पिता की मौत का झूठा डर दिखाकर चार लाख रुपये नकद और सोने-चांदी की जूलरी लूट ली। ठगों ने ट्यूशन जा रहे लड़के को बहलाया और उसे घर से कीमती सामान मंगवाया, जिससे वह डर के मारे सबकुछ सौंप बैठा।
ठगों ने सुनाई मौत की झूठी कहानी
मामला 9 सितंबर का है, जब नंद नगरी के मंडोली एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले सुनील का 15 वर्षीय बेटा ट्यूशन के लिए साइकिल से निकला था। रास्ते में अम्बा चाट भंडार के पास उसे दो युवक मिले, जिन्होंने उससे कहा कि उसके माता-पिता की रात में मौत हो जाएगी। उन्होंने उसे यह भी बताया कि अगर वह घर से सारे पैसे और जूलरी लाकर उन्हें दे देगा, तो वे ‘फूंक’ मारकर इस अनहोनी को रोक देंगे।
डर के मारे लूटाया लाखों का सामान
डर के मारे लड़का घर पहुंचा और अपनी मां से 20 रुपये मांगे, ताकि वह अलमारी से पैसे निकाल सके। इस दौरान, उसने अलमारी से 4 लाख रुपये नकद, सोने की जूलरी (कुंडल, टॉप्स, अंगूठियां, पेंडेंट) और चांदी की पाजेब लेकर ठगों को दे दी। ठग रुपये और जूलरी लेकर मौके से फरार हो गए।
परिवार ने पुलिस को दी सूचना
जब लड़का घर लौटा और अपनी आपबीती सुनाई, तो परिवार के होश उड़ गए। सुनील ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। 12 सितंबर को सुनील के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस फिलहाल ठगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
UP Politics: सपा के स्टार नहीं चाचा शिवपाल यादव? लिस्ट में इन 7 सांसदों को मिली जगह
Delhi Weather Today: दिल्ली में तेज बारिश का दौर खत्म, अब मौसम रहेगा साफ