India News Delhi (इंडिया न्यूज़), NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पतालों में जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मौके पर NDRF की टीम को भेजा गया है।

केजरीवाल ने जताया शोक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।


राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था में अहम बदलाव, 10 IAS और 3 RAS अधिकारियों को सौपे गए नए भार

जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने हादसे पर दुख जताया और कहा, यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है। ये सभी महाकुंभ जा रहे थे। रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है।

रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया

रेलवे ने हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।

NDLS Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान, जानिए किसको कितना मिलेगा मुआवजा