India News Delhi (इंडिया न्यूज़), NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने की वजह प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म में अचानक हुआ बदलाव था। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
स्टेशन पर अचानक बढ़ी भीड़
शनिवार रात 8 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 12 से शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। प्लेटफॉर्म 12-13, 14-15 और 16 की ओर जाने वाले रास्ते जाम होने लगे, जिससे भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
प्लेटफॉर्म बदलाव से मची अफरा-तफरी
रात 8:45 बजे प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म 12 से रवाना होने की घोषणा हुई, लेकिन सिर्फ तीन मिनट बाद इसे बदलकर प्लेटफॉर्म 16 कर दिया गया। उस समय प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस और 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थीं, जबकि प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री भी वहीं मौजूद थे।
सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने के दौरान भगदड़
घोषणा के बाद यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से सीढ़ियों के रास्ते एफओबी-2 और 3 पर चढ़ने लगे, जबकि मगध एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इस बीच धक्का-मुक्की में कुछ यात्री गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई।
60 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन केंद्र बनाने की योजना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को नियंत्रित किया जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश देने की मांग की गई है।
Mahakaleshwar Temple: उज्जैन में महाशिवनवरात्रि का उल्लास: बाबा महाकाल के हुए दिव्य दर्शन