India News Delhi (इंडिया न्यूज), NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए भगदड़ हादसे की जांच में अब एक हाई-लेवल कमिटी की टीम जुटी हुई है। इस टीम द्वारा की जा रही जांच में हादसे से जुड़ी सभी परिस्थितियों की गहराई से जांच की जाएगी। अब तक की जानकारी के अनुसार, 203 फ्रीज सीसीटीवी फुटेज, ड्यूटी पर तैनात करीब 250 से अधिक स्टाफ के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हादसे में घायल लोगों के बयान के आधार पर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

हाई-लेवल कमिटी की जांच जारी

जांच टीम द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हादसे की असल वजह क्या थी और लापरवाही कहां हुई। हादसे के दिन स्टेशन पर मौजूद स्टाफ और घायल लोगों के बयान को दर्ज किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज की सीक्वेंस से इन सभी तथ्यों की मिलान की जाएगी। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद दस्तावेजों का भी सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया जाएगा, ताकि सभी बयानों और फुटेज में मेल हो सके। इस जांच में दिल्ली पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई है। सभी तथ्यों के अध्ययन के बाद एक अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे रेल मंत्रालय को सौंपा जाएगा। इस रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि आखिरकार 15 फरवरी के हादसे का जिम्मेदार कौन था।

Delhi: BJP सरकार ने जारी रखी AAP की ये निशानी, खुश होंगे केजरीवाल

भगदड़ मामले में गुनहगार कौन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में फुटओवर ब्रिज पर भीड़ दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से लोगों को चलने में परेशानी हो रही थी। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कैमरे के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ऊपर वाले हिस्से में सिर्फ 8 सीढ़ियां कवर हो रही थीं, जबकि नीचे वाले कैमरे से 10 सीढ़ियों का हिस्सा दिख रहा है। माना जा रहा है कि हादसा इसी हिस्से में हुआ है। हाई-लेवल कमिटी की टीम की पूरी कोशिश है कि इस हादसे की सच्चाई सामने आए और जिम्मेदारों को सजा मिल सके।

सपने में दिखे पूर्वज तो समझ लें बड़ा संकेत! कहीं खुश हैं या दे रहे किसी अनहोनी की चेतावनी?