नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा सबक, रेल मंत्रालय ने चलाया विशेष अभियान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
India News (इंडिया न्यूज़),New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले से सबक लेते हुए रेल मंत्रालय देशभर के 60 रेलवे स्टेशनों पर बनाएगा परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला लिया है,जहां , क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्लेटफॉर्म्स से पहले रेल यात्रियों को रखा जाएगा, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आएगी तब होल्डिंग एरिया से रेल यात्रियों को ट्रेन तक लाया जाएगा। ये 60 वैसे रेलवे स्टेशन होंगे जहां लाखों की संख्या में रोजाना रेल मुसाफिरों का आवागमन होता है।
सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान
इसके अलावा, रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस भगदड़ की घटना के बाद दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाएगा। इस ड्राइव में यात्री, कूली, दुकान वालों से रेलवे को लेकर सुझाव लिए जायेंगे। इसका मकसद ग्राउंड सिचुएशन जानने के लिए सबसे फीडबैक लेकर व्यवस्था को ओर बेहतर किया जा सके।
साथ ही, प्लेटफॉर्म्स पर RPF के ज्यादा जवानों को तैनात करने की योजना है, AI का इस्तेमाल करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा। फिलहाल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों के करीब 200 CCTV कैमरे लगे हुए हैं जिसे हर जगह पैनी नजर रखा जा रहा है। फ़ुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर भी अगर कोई रेल यात्री बैठता है तो उसपर भी नजर रख सके।
रेल भवन के वॉररूम से प्रयागराज इलाके के 9 रेलवे स्टेशनों समेत 35 रेलवे स्टेशनों पर नजर रखी जा रही है। मौनी अमावस्या के दिन सिर्फ प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 17 लाख रेल यात्रियों ने यात्रा की और यहीं से सोमवार को 12 लाख महाकुंभ श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ। अबतक प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों के लिए रेलवे ने करीब 12,600 रेलगाड़ियां चला चुके हैं जिनमें रेगुलर ट्रेन भी शामिल हैं । साथ ही, रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए कलर कोड (रेड, येलो, ब्लू, ग्रीन)का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि रेल यात्री उसी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे जहां उसकी मंजिल की ओर जाने वाली ट्रेन लगती हो।