India News Delhi (इंडिया न्यूज़), New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट अब एक कदम और आगे बढ़ चुका है। सोमवार को रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी, जिससे इस लंबे अटके प्रोजेक्ट को आखिरकार गति मिली है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2469 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है, और इसे RLDA (रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा पूरा किया जाएगा।
नई सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट के तहत स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। निर्माण कार्य की शुरुआत इस्टेट एंट्री रोड से की जाएगी, जिसमें पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर दो लीनियर स्टेशन भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ आगमन और प्रस्थान प्लाजा, एयर कॉंकोर्स, वेटिंग एरिया, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, रिटेल एरिया और अन्य सेवाएं भी स्टेशन में उपलब्ध होंगी। स्टेशन को निर्बाध कनेक्टिविटी देने के लिए एलिवेटेड और ग्राउंड रोड नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या कम होगी।
सुरक्षा और पर्यावरण मानक
इस प्रोजेक्ट में पार्सल एरिया और पार्सल के लिए दो टनल का निर्माण भी होगा। स्टेशन परिसर को पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया जाएगा, और इसमें सौर ऊर्जा, CCTV कैमरे, और एक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी शामिल की जाएंगी। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रेनों की आवागमन प्रक्रिया को निर्बाध बनाए रखना होगा, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
हत्याकांड से फिर दहली दिल्ली, नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर मां का किया ऐसा हाल
महाकुंभ से लौट रहे रास्तों में बढ़ रहें है हादसे, तीन तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत, कई घायल