India News (इंडिया न्यूज़)New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर लोगों को मां की ममता याद आ रही है। यह तस्वीर एक आरपीएफ कांस्टेबल की है, जो अपने मासूम बच्चे को पेट से बांधकर ड्यूटी करती नजर आ रही है। यह तस्वीर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के उसी प्लेटफॉर्म से आई है, जहां दो दिन पहले भगदड़ मची थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। यह तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
लोग इस महिला कांस्टेबल के ममता को सलाम कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उसे ऐसी जगह तैनात करने के लिए रेलवे को कोस भी रहे हैं। आपको बता दें कि बीते शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर भगदड़ मच गई थी। उस समय प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ में जाने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा थी। यह भगदड़ भी एक ट्रेन के अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की वजह से हुई थी।
शेखपुरा सदर अस्पताल में लापरवाही की हद, SNCU में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी से 2 नवजातों की मौत
भगदड़ में हुई 18 लोगों की मौत
लोग जल्द से जल्द नए प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए सीढ़ियों की ओर भागे, लेकिन कई लोग गिर गए और भीड़ ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद रेलवे ने सभी प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी क्रम में दुर्घटनास्थल पर आरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इस कांस्टेबल का छह-सात महीने का बच्चा है और वह बच्चे को छोड़ नहीं सकती। ऐसे में वह बच्चे को पेट से बांधकर ड्यूटी कर रही है। इस महिला कांस्टेबल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर सराहना
लोग इस वीडियो को देखने के बाद एक मां की ममता को सलाम कर रहे हैं। लोग महिला कांस्टेबल की अपनी ड्यूटी और मां का फर्ज एक साथ निभाने के लिए सराहना कर रहे हैं। यह महिला प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को सचेत कर रही है और उन्हें शांति बनाए रखते हुए ट्रेन का इंतजार करने की सलाह दे रही है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हुए हादसे के बाद रेलवे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि कोई और अप्रिय घटना न हो। इसके लिए रेलवे पुलिस के साथ आरपीएफ को भी तैनात किया गया है।