India News (इंडिया न्यूज), New Year Guidelines: दिल्ली में इस बार नए साल के जश्न के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, इसके विपरीत, दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर 4583 चालान जारी किए। इसके साथ-साथ इनमें 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ थे। अधिकारियों ने बताया कि इस साल नए साल के पहले दिन चालान की संख्या में पिछले साल की तुलना में 34% की वृद्धि हुई है। हर गतिविधिओं पर बारीकी से नजर बनाकर रखी गई।

Puneet Khurana Suicide: ‘तुम इसके लायक ही नहीं…’ आत्महत्या से पहले पुणीत खुराना कर गए अपना दुख बयां

ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन

नए साल पर ट्रैफिक रूट को सँभालने के लिए खास बल की तैनाती की गई थी। ऐसे में, स्पेशल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक अजय चौधरी ने बताया कि इस बार नए साल के जश्न के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “हमने शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और नियंत्रित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे।” साथ ही, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस सत्यवीर कटारा ने बताया कि मंगलवार को दिल्लीभर में विशेष अभियान चलाया गया। दूसरी तरफ, उन्होंने कहा, “कुल 4,583 चालान काटे गए, जिनमें 558 शराब पीकर गाड़ी चलाने के, 205 गलत दिशा में गाड़ी चलाने के, 35 दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने के और 648 बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के थे।”

जानें पुलिस का एक्शन

इसके अलावा, 1,698 चालान गलत पार्किंग और 106 चालान ब्लैक ग्लास के खिलाफ जारी किए गए। रिकॉर्ड के अनुसार, 2023 के आखिरी दिन चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, जबकि 2024 के आखिरी दिन कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई। चेकिंग के दौरान ये बात दिखी कि, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 558 चालान जारी किए गए, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 चालान काटे गए थे।

UP Madarsa Fake Curency: Shravasti में मदरसे में नकली नोटो की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़