India News (इंडिया न्यूज़),Nighat Abbass: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट निगहत अब्बास ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मंगलवार (28 जनवरी) को उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आज देश में मुसलमान डर के माहौल में जी रहा है, जो सत्ताधारी पार्टी की नीतियों का परिणाम है।
देश को कमजोर कर रही है- निगहत अब्बास
निगहत अब्बास, जो राष्ट्रीय स्तर पर टीवी डिबेट्स में शामिल होती रही हैं, ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी की नीतियां समाज को बांटने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “सिर्फ ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ कह देने से विश्वास नहीं आ जाता। बीजेपी जिस राजनीति को बढ़ावा दे रही है, वह देश को कमजोर कर रही है।”
महाकुंभ में भगदड़! कमिश्नर करते रहे लोगों से अपील- उठकर स्नान कर लें, वरना… मच सकती है भगदड़
बीजेपी के ‘5 स्टार कार्यालय’ पर उठाए सवाल
बीजेपी छोड़ने के कारणों पर बोलते हुए निगहत अब्बास ने कहा कि जब वह पहली बार कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं, तो उन्हें लगा कि यह वास्तव में एक राजनीतिक पार्टी का दफ्तर है, जबकि बीजेपी का कार्यालय ‘5 स्टार होटल’ जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार में लिप्त है, और इसका प्रमाण पार्टी का भव्य मुख्यालय है, जबकि कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन करने के बावजूद सादगी बनाए रखी।
‘डर की राजनीति’ खत्म करने का समय आ गया – निगहत
निगहत अब्बास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने पूरे देश में समुदाय विशेष को टारगेट किया है और ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाएं। उन्होंने कहा, “बीजेपी की यह राजनीति कहीं से भी शोभा नहीं देती। यह नफरत की राजनीति को बढ़ावा देती है। मैं कांग्रेस की सोच के साथ आगे बढ़ रही हूं कि साथ रहेंगे तो मजबूत रहेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चली है और यही कारण है कि उन्होंने इस पार्टी को चुना। साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वहां टीवी डिबेट्स में जाने से पहले यह निर्देश दिया जाता था कि मुसलमानों के खिलाफ किस तरह बोलकर वायरल होना है।
महाकुंभ में भगदड़! कमिश्नर करते रहे लोगों से अपील- उठकर स्नान कर लें, वरना… मच सकती है भगदड़