India News (इंडिया न्यूज), Noida Crime News: शौक पूरे न हो पाने के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद के अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी, शुभम गौड़, जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में काम करता है, ने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस ने मंगलवार को उसे और उसके दो साथियों को रेवाड़ी के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर के पिता से मांगी फिरौती

पुलिस के मुताबिक, शुभम ने 10 सितंबर को अपने लापता होने का नाटक रचा और अपने ग्वालियर निवासी पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। शुरुआत में उसने बताया कि मेवात गिरोह ने उसे अगवा किया है। पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने फिरौती की बातचीत के दौरान रकम में बार-बार बदलाव देखा, तो उन्हें शक हुआ।

लोकेशन ट्रैक कर पकड़े गए आरोपी

शुभम के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की गई, जो रेवाड़ी की मिली। इसके बाद पुलिस ने शुभम और उसके साथी अंकित व संदीप को गिरफ्तार कर लिया। साजिश में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें जुटी हुई हैं।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त पाबंदियां, तीसरे चरण में वाहनों पर लगेगा बैन

25 हजार रुपये की नौकरी और महंगे शौक

शुभम नोएडा में 25 हजार रुपये की नौकरी करता था, लेकिन नशे और डेटिंग जैसे शौक पूरा करने के लिए उसे ज्यादा पैसों की जरूरत थी। उसने दोस्तों अंकित और संदीप को भी अपनी योजना में शामिल किया, जिन्हें भी पैसों की सख्त जरूरत थी।

अपहरण में करीबी के शामिल होने का अंदेशा जताया

शुभम के पिता केबल नेटवर्क का कारोबार करते हैं। उन्होंने फिरौती मांगने वाले की अंदरूनी जानकारी से शक जताया कि इसमें कोई करीबी शामिल है।

Draupadi Murmu in Ujjain: राष्ट्रपति मुर्मू कल करेंगी बाबा महाकाल के दर्शन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम