India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Noida Looting:  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोएडा के सेक्टर-61 में हुए एक बड़े लूट कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लूट 22 फरवरी को एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर हुई थी, जहां बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर 60 लाख रुपये नकद, जेवरात और प्रॉपर्टी के दस्तावेज लूट लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 41 वर्षीय राजेश राय और 30 वर्षीय परवीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।

प्लानिंग और वारदात

इस लूट की योजना हफ्तों पहले बनाई गई थी, जिसमें बिहार की एक गैंग का हाथ बताया जा रहा है। गिरोह ने पहले से ही योजना बनाकर कारोबारी के घर में एक सदस्य को रसोइया बनाकर भेज दिया था। देवेंद्र नाम के इस आरोपी ने खुद को राहुल के नाम से परिचित कराया और मौका देखकर घर के अंदर अपने साथियों को एंट्री दिलाई। जैसे ही बदमाश घर के अंदर पहुंचे, उन्होंने कारोबारी की पत्नी को बंधक बना लिया और पूरे घर में लूटपाट शुरू कर दी। घर में मौजूद 60 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेटकर आरोपी वहां से फरार हो गए। भागने के लिए उन्होंने घर की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल किया, लेकिन जीपीएस ट्रैकिंग के डर से उसे नोएडा में ही छोड़ दिया।

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में कांग्रेस और BJP ने AAP पर कसा तंज, संदीप दीक्षित ने की जांच की मांग

गिरफ्तारी और जांच

क्राइम ब्रांच को इस मामले में तब अहम सुराग मिला जब हेड कांस्टेबल सुनील को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी परवीन उर्फ सोनू दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया है। पुलिस की विशेष टीम ने तुरंत वहां छापा मारा और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि इस लूट कांड में राजेश राय भी शामिल था। पुलिस ने उसके बताए अनुसार छतरपुर पहाड़ी से राजेश राय को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरोह की भूमिका

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि इस लूट को आठ लोगों की गैंग ने अंजाम दिया था। गैंग तीन हिस्सों में बंटी थी—पहले ग्रुप में लूट की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड राजेश राय और अमित थे, दूसरे ग्रुप में परवीन उर्फ सोनू निगरानी कर रहा था, जबकि तीसरा ग्रुप घर के अंदर लूटपाट कर रहा था। लूट का सारा माल सभी आरोपियों में बांटा गया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.70 लाख रुपये की नकदी बरामद की है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

27 फरवरी को कैथल पहुंचेंगे सीएम नायब सैनी, कैथल SP राजेश कालिया ने किया रैली स्थल का दौरा