India News( इंडिया न्यूज़), Noida Supreme Towers Society: नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसियेशन (एसटीओए) के अध्यक्ष वी एन सुब्रमण्यम् ने अविवाहित जोड़ों को किराए पर की ट्यूटी खाली देने वाले फ्लैट मालिकों को उन के विवाह प्रमाण पत्र या परिवार की अनुमति चिठी जमा करने को कहा है।
21 जनवरी को जारी हुआ था ये निर्देश
एक ओफिशियल कम्यूनिकेशन में 21 जनवरी को यह निर्देश जारी किया गया, जिसमें फ्लैट मालिकों से 31 जनवरी तक एसोसियेशन के ऑफिस में ये दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। ईमेल में कहा गया कि जो मालिक अविवाहित जोड़ों को किराए पर फ्लैट देने के इच्छुक हैं, उन्हें उनकी परिवारिक की अनुमति चिठी या मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होगी। एसटीओए के सचिव एस एस कुशवाहा ने बताया कि यह केवल निणयम यो अध्यक्ष सुब्रमण्यम की खुद की राय है। कुशवाहा के कहने का अर्थ है कि अध्यक्ष ने यह निर्देश खुद से जारी किया है।
US Action On Bangladesh: Donald Trump के एक फैसले से बांग्लादेश में हड़कंप | Yunus | India News
नियम को जारी करने के पीछे की वजह जानें
यह निर्णय कानून की एक 23 वर्षीय विधि छात्र की मौत के बाद जारी किया गया है, जो 11 जनवरी को सुप्रीम टावर्स सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर गिर गयी थी। मामले की जांच जारी है, जिनमें मृतक के पिता ने एक महिला क्लासमेट के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गया गया था। इस घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा पर चिंता चिन्त्र खड़े हो गए है।
Rajasthan Weather Report: फरवरी के पहले दिन IMD ने जताई बारिश की संभावना! जानें मौसम का हाल