इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार को भी दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में मैसम धुंधला रहा। सड़कों पर स्मॉग की मोटी परत छाई रही और दृश्यता कम रही। दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में बने हुए हैं।
दिल्ली आसपास के राज्यों में जलने वाली पराली और दिवाली के मौके पर हुई आतिशबाजी के बाद से दिल्ली में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है। यहां तक कि शुक्रवार को 2 जगहों पर एयर क्वालिटी 700 से अधिक दर्ज की गई। ओवरआॅल दिल्ली का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 360 दर्ज किया गया है जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले बीते दिन भी एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी।
वहीं यहां के कुतुब मीनार, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में स्मॉग और लो विजिबिलिटी दर्ज की गई। खराब हवा के कारण लोगों को गले में खराश और सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह आंखों में जलन की भी शिकायत है।
रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 8 बजे दिल्ली में आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 487 रहा। गाजियाबाद के लोनी का एक्यूआई 499 तो इंदिरापुरम का एक्यूआई 491 तो वहीं नोएडा के सेक्टर 62 का एक्यूआई 493 दर्ज किया गया।
Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी