India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: एक बार फिर आप की मुश्किलें बढ़ने लगी है। लगातार मुश्किलों का सामना करने वाले मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन पर फिर से गाज गिरने वाली है। दरअसल, दिल्ली में सरकारी स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप में एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दे, आम आदमी पार्टी की सरकार में मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री थे और सत्येंद्र जैन पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। वहीं कुछ समय पहले ही मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए थे वहीं एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।

Akhilesh Yadav ने अंबेडकर की फोटो आधी फाड़कर लगाई अपनी तस्वीर, BJP ने पोल खोलते हुए दी ऐसी धमकी, सदमे में सपाई

इस घोटाले में आया नाम

दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के शासनकाल में 12,748 कक्षाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। वहीं स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण की अत्यधिक लागत के लिए दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें, कथित तौर पर यह परियोजना आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को दी गई थी। इतना ही नहीं बल्कि , तय समय सीमा के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ। वहीं अब इस मामले को लेकर FIR दर्ज कराई गई है।

इन्होंने दर्ज कराई FIR

आपकी जानकारी के लिए बता दें ,भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने साल 2019 में कई सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ने प्रति कक्षा 28 लाख रुपये खर्च किए, जबकि एक कक्षा के निर्माण में 5 लाख रुपये की लागत आती है। साथ ही आरोप है कि इस परियोजना को 34 ठेकेदारों को दिया गया, जिनमें से अधिकांश कथित तौर पर आप से जुड़े हुए हैं।

‘बाबरी मस्जिद की नींव में पहली ईंट पाक सिपाही रखेगा…’पाकिस्तानी सीनेटर ने संसद में दिया ऐसा बचकाना बयान, वीडियो देख कंगाल पाक के लोगों की भी छूटी हंसी