India News (इंडिया न्यूज),Onion Price News: दिल्ली में प्याज की कीमतों को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब राजधानी में प्याज 35 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। इस निर्णय का उद्देश्य प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाना है, जो हाल ही में लोगों की चिंता का विषय बन गई थी।

कैसे और कहां मिलेगा 35 रुपये किलो प्याज?

सरकार के पास 4.70 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक मौजूद है। प्याज की सस्ती दरों की शुरुआत गुरुवार से एनसीआर क्षेत्र में हो चुकी है। प्याज को 35 रुपये प्रति किलो की दर पर खरीदने के लिए उपभोक्ता नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ), नेशनल एग्रीकल्चरल कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) के आउटलेट्स, मोबाइल वैन, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और केंद्रीय भंडार के स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं।

अभी भी बाजार में है प्याज का पर्याप्त स्टॉक

सरकार का कहना है कि व्यापारियों के पास 38 लाख टन प्याज का भंडारण है और अगली बुवाई की स्थिति भी बेहतर है। कृषि विभाग ने बताया कि खरीफ प्याज की बुवाई इस साल 2.90 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 102 प्रतिशत अधिक है।

प्याज की कीमतें और खरीददारी की जानकारी

पिछले वर्ष प्याज की खरीद 693 से 1,205 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई थी, जबकि इस बार यह दर 1,230 से 2,578 रुपये प्रति क्विंटल रही है। सरकार खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है और प्याज की सस्ती दरों का यह कदम इसी प्रयास का हिस्सा है।

Delhi Crime News: दिल्ली में घर में मिला महिला का शव, पति लापता; दो मासूम बेटियां घंटों रोती रहीं

Namo Bharat Train: दिल्ली में पहली बार दौड़ेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन, सिर्फ 40 मिनट में 72 किमी का सफर करेगी तय